Breaking News: South Korea पर North Korea  ने कर दिया हमला, दागे 200 गोले

North Korea, Breaking News नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया पर हमला कर दिया। नॉर्थ कोरिया की आर्मी ने साउथ कोरिया के योनपियोंग द्वीप पर 200 से ज्यादा गोले दागे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इसी द्वीप पर अमेरिका और साउथ कोरिया का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है। नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को इस युद्धाभ्यास रोकने की चेतावनी दी थी।

इस हमले के बाद साउथ कोरिया की आर्मी चीफ ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया की यह हरकत जंग के लिए उकसाने वाली है। अगर योन पियोंग द्वीप या साउथ कोरिया के किसी अन्य स्थान पर गोलाबारी की जाती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

नॉर्थ कोरिया के हमले में हताहतों की कोई खबर फिलहाल नहीं मिली है। लेकिन साउथ कोरिया की सरकार ने द्वीप पर रहने वाले लोगों को वहां से तत्काल निकल कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को कहा है।

इस पूरी घटना पर अभी तक अमेरिका की ओर से कोई बयान नहीं आया है। नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया पर ऐसे समय हमला किया है जब अमेरिका पहले से ही दो मोर्चों पर फंसा हुआ है। यूक्रेन और गाजा में अमेरिका फंसे होने के कारण तीसरा मोर्चा संभवतः नहीं खोलेगा। इसी बात का फायदा नॉर्थ कोरिया ने उठाया है।

वैसे भी, ताईवान और मध्य एशिया में भी अमेरिकी आर्मी व्यस्त है। इसका फायदा भी नॉर्थ कोरिया उठाकर साउथ कोरिया पर दबाव बना रहा है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.