Diwali in Dubai: दुबई में दीपावली के त्यौहार की धूम

Diwali in Dubai: दुबई में दीपावली के पर्व की धूम है। स्‍थानीय बाजारों में परंपरागत परिधानों, मिष्‍ठान व्‍यंजनों और आभूषणों की मांग बढी हुई है।

दीपावली के उत्‍साह के साथ लोग एक-दूसरे से तोहफों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। पूरे दुबई में दीपावली में सद्भावना और भाई-चारे का माहौल है।

Leave a Comment