Earthquake इंडोनेशिया की थर्रायी धरती, भारतीय तटों पर बढ़ी सुरक्षा
Earthquake, Indonesia दस दिन के भीतर दो बार आए बड़े भूकंपों से इंडोनेशिया में दहशत फैली हुई है. आज 9 जनवरी को सुबह आए तेज भूंकप से एक बार तालुद द्वीप में फिर दहशत का माहौल बन गया. तलौद द्वीप पर सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है. इससे पहले भी भूकंप के झटकों ने इंडोनेशिया में तबाही मचाई थी. ऐसे में अब एक बार फिर इंडोनेशिया भूकंप के झटकों से हिल गया है. यह भूकंप समुद्र के भीतर मची हलचल के बाद आया. अचानक धरती हिलने लगी और यह दृश्य देख लोगों की सांसें अटक गई. घबराहट के मारे लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे.
इंडोनेशिया में समुद्र के भीतर आए इस तेज भूकंप से असेह प्रांत हिल गया. लोगों में भूकंप की वजह से दहशत फैल गई है. भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 6.7 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र तलौद द्वीप और उसके आस-पास के क्षेत्रों में रहा है. वहीं अगर पिछले भूकंप की बात करें तो 30 दिसंबर को इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 5.9 रही. यह भूकंप असेह प्रांत के तटीय शहर सिनाबांग से 362 किलोमीटर (225 मील) पूर्व में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था.
इंडोनेशिया में पिछले 1 वर्ष में कई बार भूकंप के झटके लगे हैं. इस दौरान दर्जनों लोगों की मौत भी हुई है. काफी संख्या में घर, मकान और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि इस बार के भूकंप में अभी तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है. अन्य नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले ही भूकंप के झटकों ने पूरे जापान में तबाही मचा दी थी. पश्चिमी जापान में आए शक्तिशाली भूकंपों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. प्राकृतिक आपदा के कारण ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. जापान के इशिकावा प्रांत और आसपास के इलाकों में आये भूकंप की तीव्रता 7.6 थी.