Pakistan में जीत कर भी हार जाएंगे इमरान, मुनीर की सेना ने प्लान B कर रखा है तैयार

Pakistan News:मरान खान जेल में बंद हैं। उन्हें एक मामले में 10 साल और दूसरे में 14 साल की सजा सुनाई गई है। पीटीआई के दूसरे नेता भी कैद में हैं और पार्टी का चुनाव चिन्ह भी छिन चुका है। इमरान खान एक तरफ अपनी शादी बचाने के लिए अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतर रहे हैं।

लेकिन पाकिस्तानी सेना की खुफिया रिपोर्ट इमरान खान के विरोधियों का तनाव बढ़ा रही है। आवाम में इमरान खान की लोकप्रियता और उनको चुनाव जितवाने का संकेत दे रही है। इसलिए अब पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने प्लान बी तैयार कर लिया है। जिससे इमरान चुनाव जीतकर भी सरकार न बना पाए।

सेना की खुफिया रिपोर्ट से परेशान मुनीर

पाकिस्तान में सहानभूति बटोर रहे इमरान खान पाकिस्तानी आवाम में अब भी काफी लोकप्रिय हैं। जैसा की नजारा पाकिस्तान की क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है वो वोटिंग पैटर्न पर भी नजर आया तो जेल में बंद होने, चुनाव चिन्ह छीनने और तमाम तरह की दुश्वारियों के बावजूद इमरान खान की पार्टी सत्ता में आ जाएगी। पाकिस्तानी सेना की खुफिया रिपोर्ट में इमरान को बढ़त के आसार का दावा किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और खैबर पख्तूनवा जैसी जगहों पर इमरान समर्थित उम्मीदवार ही जीतेंगे। भले ही इमरान खान के साथ जनता है तो नवाज शरीफ के साथ पाकिस्तान की सेना है। यही वजह है कि प्रत्याशी किसी के भी जीते, मुनीर सरकार नवाज शरीफ की ही बनवाएंगे। मुनीर ने इमरान खान के जीतने की स्थिति में प्लान बी भी तैयार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Maldives India Tension: भारत को आंख दिखा रहा मालदीव; चीन के दम पर अकड़ रहे मुइज्जू?

क्या है सेना का प्लान बी

नवाज शरीफ की पीएमएलएन और बिलावल भुट्टो की पीपीपी भी जेल में बंद इमरान से डरी हुई है। इसलिए अपनी जनसभाओं में निशाने पर इमरान ही रहते हैं। इस बीच जनरल मुनीर के प्लान बी की चर्चा भी चल पड़ी है। कहा जा रहा है कि अगर इमरान खान के प्रत्याशी चुनाव में जीत भी दर्ज कर लेते हैं और पीटीआई की सरकार बनाने की कोशिश करती है तो सेना निर्दलीय उम्मीदवारों पर दवाब बनाएगी। पाक सेना इमरान समर्थकों को नवाज को समर्थन देने पर मजबूर करेगी। निर्दलीय प्रत्याशियों पर किसी भी तरह का दल-बदल कानून भी लागू नहीं होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.