भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे (Nikhil Dey) को अमरीका के विदेश मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार रोधी चैम्पियन करार दिया

भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे (Nikhil Dey) को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार रोधी चैम्पियन करार दिया है।

अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स और कानून प्रवर्तन मामलों के ब्‍यूरो ने भारत में सरकारी कल्‍याण योजनाओं में भ्रष्‍टाचार के विरोध में किये गए सामाजिक आंदोलनों में उनकी भूमिका को स्वीकार किया है।

मजदूर किसान शक्ति संगठन के सह-संस्थापक के रूप में निखिल डे के प्रयासों से राजस्‍थान में सरकारी योजनाओं में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ी है। भारत में अमरीका के राजदूत ऐरिक गारसेटी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर निखिल डे को बधाई दी है।

Leave a Comment