Israel-Hamas बड़ी खबरः अब रुक जाएगी जंग, नेतन्याहू सीज फायर के लिए तैयार!
Israel-Hamas जंग के बीच बड़ी खबर आ रही है।इसरायली फौजों ने हमास के उस कमाण्डर को मार गिराया जिसने 7 अक्टूबर को उत्सव मना रहे निर्दोष इसरायली नागरिकों की हत्या करने और बंधक बनाने का हुक्म दिया था। हमास के इस कमाण्डर का वायल हसन था।
इसी बीच यह खबर भी आ रही है कि अमेरिका और भारत की सक्रियता और आश्वासन के बाद इसरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू छोटे युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि नेतन्याहू ने एक शर्त भी रखी है हमास इसरायल के सभी बंधकों को सुरक्षित रिहा करेगा।
दरअसल, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन लगातार मध्य एशिया के देशों का दौरा कर इसरायली बंधकों को रिहा करवाने और युद्ध रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। अमेरिकी प्रयास विफल होते देख कर नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विचार-विमर्श किया। उधर, ईरान के राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के इब्राहीम रईसी ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके गुहार लगाई है कि वो अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर गाजा में युद्धविराम करवाए।
राष्ट्रपति रईसी सऊदी अरब भी जा रहे हैं। वहां भी गाजा युद्ध पर बात-चीत होनी है। रईसी चाहते हैं कि सऊदी क्राउन मुहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री मोदी को नेतन्याहू पर दबाव बनाने के लिए राजी करें। इस जंग में ईरान, अमेरिका और इजरायल को धमकियां और हिजबुल्ला को हथियार दे रहा हो लेकिन वो सीधे इस जंग में नहीं कूदना चाहता। इसलिए उसने कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। ईरान को भारत से काफी उम्मीदें। भारत भी अपनी ओर से इस जंग को खत्म करवाना चाहता है लेकिन भारत का अधिकार स्टैँड इजरायल के पक्ष में है। भारत ने 7 अक्टूबर को इसरायल पर हुए आतंकी हमले को नृशंस घटना करार दिया है। भारत ने इसरायली बंधकों को रिहा करने की भी वकालत की है।