Israel Hammas War: हमास ने कल दो अमरीकी बंधकों को रिहा किया

Israel Hammas War:  पश्‍चिम एशिया में चल रहे संघर्ष और आम नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाने के मुद्दे पर तनाव कम करने की कूटनीतिक कोशिशों के बीच आतंकवादी संगठन हमास ने कल दो अमरीकी बंधकों को रिहा कर दिया।

बंधक मां और बेटी को सात अक्‍टूबर को दक्षिणी इस्राइल पर आतंकी हमले के दौरान अगवा किया गया था। इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिलाओं को इस्राइली सेना केन्‍द्र में ले जाया जा रहा है।

अमरीका ने कहा है कि उनके देश का एक दल दोनों महिलाओं से मिलने जा रहा है। अमरीकी राष्‍ट्रपति जो० बाइडेन ने इस काम में मदद के लिए कतर और इस्राइल की साझेदारी को धन्‍यवाद दिया।

इस्राइल और अमरीका के अधिकारियों ने 200 अन्‍य बंधकों को रिहा करने के प्रयास जारी रखने का वायदा किया है। अगवा किए गए ये बंधक करीब 40 देशों से हैं। हालांकि हमास ने कहा है कि उसने कतर सरकार के साथ हुए एक समझौते के अंतर्गत बंधकों को रिहा किया है।

अन्‍य बंधकों के रिश्‍तेदारों ने उनको भी रिहा करने की अपील की है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.