Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए सुबह से शुरू होगा मतदान

Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि मतदान से एक दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए भीषण बम धमाके से लोगों के बीच में दहशत भर गई है।

इस ब्लास्ट में करीब 28 लोग मारे गए हैं। ऐसे में चुनाव को शांति पूर्वक करवाना पाकिस्तान पुलिस, सेना और चुनाव आयोग के लिए कड़ी चुनौती है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं।

उन्हें कोर्ट की ओर से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था। वहीं उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला भी छीन लिया गया। ऐसे में इमरान खान पहले ही लड़ाई से बाहर माने जा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है।

हालांकि पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले ही यह संकेत मिलने लगा है कि यहां का नया प्रधानमंत्री कौन बनने जा रहा है? ऐसा माना जा रहा है कि दौड़ में सबसे आगे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चल रहे हैं। इसकी वजह यह भी है कि नवाज को पाकिस्तानी सेना का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में उनकी जीत तय मानी जा रही है।

पूर्व 4 वर्ष तक पाकिस्तान से निर्वासित होने के बाद नवाज पाकिस्तान लौटे हैं। इसके बाद एक-एक करके उन पर लादे गए सभी अहम मुकदमे भी चुनाव से पहले खत्म होते गए।

नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की खस्ता अर्थव्यवस्था और बदहाली के लिए राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही सत्ता में आने पर पाकिस्तान को इन मुश्किलों से उबारने का सपना भी दिखाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

बिलावल भुट्टो भी देख रहे पीएम बनने का सपना

इस मुकाबले में बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भी शामिल है। बिलावल भुट्टो-जरदारी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे।

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें पुलिस, नागरिक सशस्त्र बल और सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं। मतदान बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार कुल 12,85,85,760 पंजीकृत मतदाता वोट देने के पात्र हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.