Pentagon: ईरान ने किया जापान के रासायनिक टैंकर पर ड्रोन हमला
अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने कहा है कि कल भारतीय तट के पास जापान के रासायनिक टैंकर पर ड्रोन हमला ईरान ने किया था। अमरीकी सेना ने कहा कि वह भारत की ओर बढ़ रहे इस पोत के संपर्क में है।
कल शनिवार को, भारतीय समय के अनुसार सुबह साढे ग्यारह बजे, भारतीय तट से लगभग 370 किलोमीटर दूर एक पोत पर हमला किया गया था, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
इस्रायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब अमरीका ने जहाज पर हमले के लिए खुले तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। हमास को ईरान का समर्थन प्राप्त है।
भारतीय नौसेना ने कहा है कि उसने पोत पर हमले के बाद सहायता मांगे जाने पर मदद दी थी।