Poland News: पोलैंड के पीएम बने डोनाल्ड टस्‍क

Poland News: पोलैंड में डॉनल्‍ड टस्‍क ने आज नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। श्री टस्‍क यूरोपीय संघ के अध्‍यक्ष रह चुके हैं।

श्री टस्‍क के प्रधानमंत्री बनने से देश में आठ साल के राष्ट्रवादी शासन के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। संसद में अपने उद्घाटन भाषण में श्री टस्‍क ने कहा कि यूक्रेन को विश्‍व से मदद दिलाने में उनकी सरकार पूरे प्रयास करेगी।

उन्‍होंने यूरोपीय संघ में पोलैंड को फिर वही स्थान दिलाने का भी संकल्‍प लिया।

श्री टस्‍क 2007 से 2014 तक पोलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनके आने से पोलैंड में यूरोपीय संघ समर्थक सरकार बनने का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.