आतंकी यासीन की पत्नी मुशाल को पाकिस्तान सरकार ने बनाया ‘मंत्री’
कभी न्यूड पेंटिंग्स के लिए मशहूर और दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने अपना सलाहकार (मंत्री) नियुक्त किया है। मुशाल को इतना बड़ा ओहदा देकर पाकिस्तान भारत मनोवैज्ञानिक दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है।
अपने भारत विरोधी रवैये के लिए मशहूर पाकिस्तान अब आतंकियों के समर्थन में खुलकर कूद पड़ा है।पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ मुशाल मलिक ने पाकिस्तान की अंतरिम कैबिनेट के 18 सदस्यों के साथ शपथ ली है। मुशाल पूर्ण रूप से मंत्री नहीं होंगी लेकिन पीएम काकर के साथ मानवाधिकार के मामलों पर स्पेशल एडवाइजर का काम करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई पाकिस्तानी ही वहां पर फुल टाइम मंत्री बन सकता है। लेकिन एडवाइजर पद के लिए दोहरी नागरिकता वाला शख्स भी योग्य हो सकता है। इसलिए मुशाल के पास मंत्री जैसे ही अधिकार होंगे।
मुशाल ने आतंकी यासीन मलिक से 2009 में रावलपिंडी में शादी की थी। 2005 में यासीन की पाकिस्तान यात्रा के वक्त दोनों की मुलाकात हुई थी। मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। वह अपनी बेटी के साथ इस्लामाबाद में रहती है। मुशाल के पिता अर्थशास्त्री और मां पाकिस्तानी मुस्लिम लीग की नेता थी। पाकिस्तान समय–समय पर भारत को बदनाम करने के लिए यासीन की पत्नी और बेटी का इस्तेमाल करता रहा है।
आतंकी यासीन मलिक इस वक्त टेरर फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बीते साल एनआईए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।