Volodymyr Zelenskyy: अमरीका से तुरंत सहायता न मिलने पर यूक्रेन को अपना और अधिक भू-भाग गंवाना पड सकता है

Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमरीका से तुरंत सहायता न मिलने पर यूक्रेन को अपना और अधिक भू-भाग गंवाना पड़ सकता है। श्री जे़लेंस्‍की ने अमरीकी कांग्रेस से कई अरब डॉलर के सहायता पैकेज का अनुरोध किया है।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन 95 अरब डॉलर की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सहायता संसद से पारित कराने के लिए प्रयासरत हैं जिसमें साठ अरब डॉलर की सहायता यूक्रेन के लिए है। अमरीकी संसद के उच्‍च सदन- सीनेट में इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन संसद के निचले सदन-हाउस ऑफ रिप्रजें‍टेटिव में अभी यह पारित नहीं हो सका है।

जे़लेंस्‍की का कहना है कि यूक्रेन को सहायता मिलने में देरी से यूक्रेन को अपने प्रमुख शहर गंवाने पड सकते हैं।

Also read:Indian Navy ने दो दर्जन पाकिस्तानियों को समुद्री डाकुओं से बचाया

पूर्वी यूक्रेन का काफी बड़ा हिस्‍सा अब रूसी सेना के नियंत्रण में है। रूस ने दो वर्ष पूर्व यूक्रेन के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की थी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.